आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के निदेशक मंडल ने लिया बड़ा फैसला

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के शेयर में करीब 7% की कमजोरी देखने को मिल रही है।

बैंक के निदेशक मंडल ने हाल ही में हुई अपनी एक बैठक में अधिकतम 5,000 करोड़ रुपये की ऋण प्रतिभूतियाँ जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। बैंक इन प्रतिभूतियों को कुल ऋण सीमा के भीतर प्राइवेट प्ल्साइमेंट आधार पर जारी करेगा।
हालाँकि प्रतिभूतियाँ जारी करने से पहले बैंक को शेयरधारकों और संबंधित प्राधिकरणों से जरूरी मंजूरी लेनी होगी।
दूसरी तरफ बीएसई में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर 49.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 46.40 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 44.75 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
10 बजे के करीब आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर 3.40 रुपये या 6.90% की कमजोरी के साथ 45.85 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 21,471.40 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 56.90 रुपये और निचला स्तर 32.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 मई 2019)