एसबीआई (SBI) ने बनायी 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने 5,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने की योजना बनायी है।

बुधवार को बैंक के केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति की बैठक हुई, जिसमें चालू वित्त वर्ष में डॉलर/रुपये में घरेलू/विदेशी निवेशकों को टीयर-2 बॉन्ड जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे गयी है।
इससे पहले खबर आयी थी कि एसबीआई 15,000-18,000 करोड़ रुपये का क्यूआईपी (QIP) इश्यू ला सकता है, जो देश में अब तक का सबसे बड़ा क्यूआईपी इश्यू शुरू होगा।
इस बीच बीएसई में एसबीआई का शेयर 348.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह हल्की मजबूती के साथ 350.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 352.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब साढ़े 12 बजे एसबीआई के शेयरों में 2.85 रुपये या 0.82% की मजबूती के साथ 351.40 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 3,13,655.47 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 364.00 रुपये और निचला स्तर 247.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 मई 2019)