नये रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुँचा मनपसंद बेवरेजेज (Manpasand Beverages) का शेयर

पेय उत्पाद कंपनी मनपसंद बेवरेजेज (Manpasand Beverages) का शेयर आज 10% गिर कर नये रिकॉर्ड निचले स्तर तक फिसल गया है।

दरअसल जीएसटी घोटाले के आरोप में गिरफ्तार हुए अधिकारियों की जमानत नामंजूर कर दी गयी है।
मनपसंद बेवरेजेज के प्रबंध निदेशक (एमडी) अभिषेक सिंह, उनके भाई हर्षवर्धन सिंह और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) परेश ठक्कर को जीएसटी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन पर कंपनी की जाली इकाइयाँ बनाकर टैक्स चोरी करने का आरोप है। ये लोग नकली जीएसटी बिलों (इनवॉयस) के जरिये पात्र न होने के बावजूद इनपुट क्रेडिट प्राप्त कर रहे थे।
गौरतलब है कि अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद कंपनी का शेयर 48% टूट चुका है।
बीएसई में मनपसंद बेवरेजेज का शेयर 63.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह सीधे 57.10 रुपये के निचले सर्किट रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह इसी स्तर पर बरकरार है। करीब पौने 2 बजे भी यह 6.30 रुपये या 9.94% की कमजोरी के साथ 57.10 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 653.58 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 248.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 मई 2019)