मई बिक्री में 13.5% बढ़ोतरी से चढ़ा हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) का शेयर

साल दर साल आधार पर प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की मई बिक्री में 13.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

हीरो मोटोकॉर्प ने मई 2018 में 5,74,366 इकाइयों की तुलना में 2019 के समान महीने में दोपहिया वाहनों (मोटरसाइकिल और स्कूटर) की 6,52,028 इकाइयाँ बेचीं।
फरवरी के बाद हीरो मोटोकॉर्प ने पहली बार किसी महीने में 6 लाख से अधिक इकाइयाँ बेची हैं। फरवरी 2019 में हीरो मोटोकॉर्प 6,17,215 वाहन बेचे थे।
बिक्री में बढ़ोतरी से हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 4% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2,681.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,694.00 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में कंपनी का शेयर 2,795.00 रुपये तक ऊपर चढ़ा है।
करीब सवा 10 बजे हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 113.60 रुपये या 4.24% की वृद्धि के साथ 2,795.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 55,823.66 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,819.00 रुपये और निचला स्तर 2,476.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 जून 2019)