सेंसेक्स में भारी गिरावट के बावजूद दवा कंपनी एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) का शेयर हरे निशान में बना हुआ है।
आज कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 1 या अधिक किस्तों में 300 करोड़ रुपये तक के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी।
एलेम्बिक फार्मा के निदेशक मंडल ने डिबेंचरों के आवंटन के लिए एनसीडी समिति का भी गठन किया है।
डिबेंचरों के आवंटन प्रस्ताव को मंजूरी की घोषणा से एलेम्बिक फार्मा के शेयर को सहारा मिला है। बीएसई में एलेम्बिक फार्मा का शेयर 502.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 500.30 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 506.35 रुपये तक चढ़ा और 499 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 0.95 रुपये या 0.19% की बढ़ोतरी के साथ 503.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 9,468.21 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 664.00 रुपये और निचला स्तर 478.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 जून 2019)