शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : माइंडट्री, बीएचईएल, इंडसइंड बैंक, क्विक हील और स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें माइंडट्री, बीएचईएल, इंडसइंड बैंक, क्विक हील और स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स, गोवा कार्बन और डेल्टा कॉर्प
माइंडट्री - के नटराजन, एनएस पार्थसारथी और रोस्टो रावानन ने इस्तीफा दे दिया।
अधुनिक इंडस्ट्रीज - कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक (अध्यक्ष) महेश कुमार अग्रवाल ने निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।
टीमलीज सर्विसेज - कंपनी ने कैसियस टेक्नोलॉजीज में अतिरिक्त 25% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।
एस्टर डीएम हेल्थकेयर - कंपनी ने एस्टर क्लिनिकल लैब नामक नयी सीमित दायित्व भागीदारी शुरू की है।
सिटी यूनियन बैंक - बैंक बीएसई स्टार म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म पर म्यूचुअल फंड वितरक के रूप में पंजीकृत हुआ।
यूनिकेम लैब - कंपनी ने चीन में एक नयी सहायक कंपनी स्थापित की।
क्विक हील टेक - कंपनी को एंटी-रैंसमवेयर तकनीक के लिए अमेरिकी पेटेंट प्राप्त हुआ।
बीएचईएल - इंडिया रेटिंग्स ने कंपनी के 4,000 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर के लिए ए1+ रेटिंग जारी की।
फ्रंटलाइन सिक्योरिटीज - कंपनी ने 40 रुपये प्रति की दर से 7.54 करोड़ रुपये में 18,85,151 शेयर वापस खरीदे।
इंडसइंड बैंक - बैंक की वित्त समिति ने भारत फाइेंशियल को शेयरधारकों को बैंक के इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2019)