हैवेल्स इंडिया (Havells India) ने मध्य प्रदेश के लिए पेश किया नया प्यूरीफायर

देश की सबसे बड़ी विद्युत उपकरण निर्माता कंपनियों में से एक हैवेल्स इंडिया (Havells India) ने मध्य प्रदेश में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए वॉटर प्यूरीफायर की एक खास श्रृंख्ला पेश की है।

हैवेल्स ने क्षेत्र के लिए तकनीकी रूप से बेहतर, सर्वश्रेष्ठ एल्कलाइन आरओ और एक्टिव यूवी वॉयर प्यूरीफायर पेश किया है।
नया उत्पाद राज्य में उपभोक्ताओं को बेहतर वॉटर प्यूरीफायर अनुभव प्रदान करने के लिए हैवेल्स की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस श्रृंख्ला में वॉटर प्यूरीफायर के पाँच वेरिएंट हैं, जिनमें डिजिप्लस एल्कलाइन, मैक्स एल्कलाइन, एक्टिव टच, एक्टिव प्लस और एक्टिव प्लस बूस्टर शामिल हैं, जिनकी कीमत 9,999 रुपये से 23,499 रुपये तक है।
दूसरी ओर बीएसई में हैवेल्स इंडिया का शेयर 738.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 736.15 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में यह 720.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है, जो इसके पिछले एक महीने का न्यूनतम भाव है।
करीब पौने 3 बजे हैवेल्स के शेयरों में 14.85 रुपये या 2.01% की गिरावट के साथ 724.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर हैवेल्स इंडिया की बाजार पूँजी 45,308.13 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 806.90 रुपये और निचला स्तर 545.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2019)