लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक (Larsen & Toubro Infotech) के मुनाफे में 6.4% की गिरावट

2019 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले अप्रैल-जून में लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक (Larsen & Toubro Infotech) के मुनाफे में 6.4% की गिरावट हुई है।

कंपनी का मुनाफा 378.9 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 355.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 2,486 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग सपाट 2,484.9 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर देखें तो कंपनी के मुनाफे में 1.5% की गिरावट और आमदनी में 15.3% की बढ़त हुई है।
तिमाही दर तिमाही आधार पर डॉलर में देखें तो आईटी कंपनी की आमदनी 11.5% अधिक 35.65 करोड़ डॉलर रही। साथ ही लार्सन ऐंड टुब्रो की स्थिर मुद्रा आमदनी में तिमाही आधार पर 1.0% और सालाना आधार पर 12.9% की बढ़ोतरी हुई है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक के नतीजों को कमजोर बताया है। कंपनी की आमदनी और एबिट ब्रोकिंग फर्म के अनुमान से कम रहे। हालाँकि फोरेक्स बढ़ने से कंपनी का मुनाफा अंदाजे से ज्यादा रहा। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के 344.6 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
कमजोर तिमाही नतीजों से लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक के शेयर में कमजोरी है। बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक का शेयर 1,577.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हरे निशान में 1,580.00 रुपये पर खुला है। मगर शुरुआत में लाल निशान में पहुँचने के बाद शेयर में भारी गिरावट आयी है। 10 बजे के करीब यह 61.55 रुपये या 3.90% की कमजोरी के साथ 1,516.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2019)