38.6% अधिक रहा एसीसी (ACC) का मुनाफा

वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 2019-20 की समान अवधि में प्रमुख सीमेंट उत्पादक एसीसी (ACC) के मुनाफे में 38.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

कंपनी ने 328.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 455.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान एसीसी की शुद्ध आमदनी 3,848.2 करोड़ रुपये से 7.8% की बढ़ोतरी के साथ 4149.8 करोड़ रुपये रही, जबकि निर्माण गतिविधि में धीमी गति के कारण कमजोर माँग की वजह से बिक्री मात्रा लगभग सपाट 72 लाख टन रही।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एसीसी के नतीजों को बेहतर बताया है, जो हर मामले में ब्रोकिंग फर्म के अनुमान से बेहतर रहे। एसीसी का एबिटा 27.2% बढ़ कर 692.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 261 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 17.1% रहा।
बेहतर तिमाही नतीजों से सीमेंट कंपनी के शेयरों में अच्छी खरीदारी हो रही है। बीएसई में एसीसी का शेयर 1,567.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 1,632.55 रुपये पर खुल कर 1,647.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर है।
पौने 11 बजे के करीब एसीसी का शेयर 40.60 रुपये या 2.59% की मजबूती के साथ 1,607.80 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर एसीसी की बाजार की पूँजी 30,122.02 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,768.40 रुपये और निचला स्तर 1,265.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2019)