बायोकॉन (Biocon) की आमदनी और मुनाफे में शानदार वृद्धि

साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में बायोकॉन (Biocon) के मुनाफे में 72.34% की बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी का मुनाफा 119.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 206.3 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान बायोकॉन की शुद्ध आमदनी भी 1,123.8 करोड़ रुपये से 30.4% अधिक 1,465.9 करोड़ रुपये रही। साथ ही कंपनी का एबिटा 83.9% की बढ़ोतरी के साथ 437.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 868 आधार अंक बढ़ कर 29.8% रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपेक्षाकृत कम सिनजीन आमदनी के कारण बायोकॉन की आमदनी को अभी भी अनुमान से कम बताया है। हालाँकि अनुमान से कम आमदनी के बावजूद बायोकॉन का मुनाफा आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अंदाजे के करीब रहा।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 202.6 करोड़ रुपये के मुनाफे के साथ बायोकॉन की शुद्ध आमदनी के 1,573.3 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।
अलग-अलग क्षेत्रों पर नजर डालें तो बायोकॉन की बायोलॉजिक्स 96% की बढ़ोतरी के साथ 451 करोड़ रुपये, कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च (सिंजीन) 3.7% अधिक 421 करोड़ रुपये और छोटे अणु (Small molecules) आमदनी 19.7% की वृद्धि के साथ 473 करोड़ रुपये रही। मगर बायोकॉन की ब्रांडेड फॉर्मुलेशंस आमदनी 9.5% की गिरावट के साथ 133 करोड़ रुपये रह गयी।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में बायोकॉन का शेयर 3.05 रुपये या 1.08% की बढ़ोतरी के साथ 241.60 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 28,992.00 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 359.18 रुपये और निचला स्तर 230.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2019)