आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने किये 5.2 लाख से अधिक शेयर आवंटित

बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 5.2 लाख से अधिक शेयरों का आवंटन किया है।

बता दें कि निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने बीते शुक्रवार 16 अगस्त को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2000 के तहत 2 रुपये प्रति मूल कीमत वाले 5,22,922 इक्विटी शेयर आवंटित किये। इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक ने 13 अगस्त को 2 रुपये प्रति वाले ही 1,44,072 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
दूसरी ओर बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 423.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह कमजोरी के साथ 421.60 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 412.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 12.35 बजे बैंक के शेयरों में 7.35 रुपये या 1.74% की कमजोरी के साथ 416.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,68,406.88 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 443.85 रुपये और निचला स्तर 294.80 रुपये रहा है।
गौरतलब है कि आईसीआईसीआई बैंक की यूके और कनाडा में सहायक कंपनियाँ हैं। वहीं इसकी शाखाएँ अमेरिका, सिंगापुर, बहरेन, हॉन्ग-कॉन्ग, श्रीलंका, कतर, ओमान, दुबई इंटरनेशनल फाइनेंस सेंटर, चीन और दक्षिण अफ्रीका में मौजूद हैं। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2019)