मैपल इन्वेस्टमेंट (Maple Investment) ने बेची लेमन ट्री (Lemon Tree) में हिस्सेदारी

मैपल इन्वेस्टमेंट (Maple Investment) ने गुरुवार को खुले बाजार लेन-देन के माध्यम से लेमन ट्री (Lemon Tree) के करीब 5 करोड़ शेयरों (6.27%) की बिकवाली की है।

मैपल इन्वेस्टमेंट ने 55 रुपये प्रति की दर से 273.48 करोड़ रुपये में लेमन ट्री के 4.97 करोड़ से अधिक शेयर बेच दिये। जून तिमाही समाप्ति पर मैपल की लेमन ट्री में 12.42% हिस्सेदारी थी।
वहीं अन्य सौदों में 55 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ही 86.39 करोड़ रुपये में फ्रैंकलिन टेम्प्लेटन म्यूचुअल फंड (Franklin Templeton Mutual Fund) ने लेमन ट्री के 1.57 करोड़ शेयर और 69.85 करोड़ रुपये में वैन एक इमर्जिंग मार्केट फंड (Van Eck Emerging Market Fund) ने 1.27 करोड़ शेयर खरीदे हैं।
दूसरी ओर बीएसई में लेमन ट्री का शेयर 52.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 54.00 रुपये पर खुल कर मजबूत स्थिति में बना हुआ है।
54.95 रुपये का शिखर छूने के बाद करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयरों में 1.40 रुपये या 2.66% की मजबूती के साथ 54.10 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,286.05 करोड़ रुपये है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 90.90 रुपये और निचला स्तर 48.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2019)