तो एसबीआई (SBI) ने ऐसे जुटाये 3,105 करोड़ रुपये

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने 3,105 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।

बैंक ने यह पूँजी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करके जुटायी है। एसबीआई के निदेशक मंडल की कैपिटल रेजिंग समिति ने शुक्रवार को अपनी बैठक में बैंक की 10 लाख रुपये प्रति वाले 31,048 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने की मंजूरी दे दी। इन डिबेंचरों पर 8.75% की कूपन दर है। इन डिबेंचरों पर 5 साल बाद या उसके बाद किसी भी सालगिरह की तारीख का कॉल ऑप्शन है।
दूसरी तरफ बीएसई में शुक्रवार को एसबीआई का शेयर 0.95 रुपये या 0.35% की गिरावट के साथ 273.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,44,266.62 करोड़ रुपये है। वहीं कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों की अवधि में 373.70 रुपये तक ऊपर गया, जबकि 247.65 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2019)