स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स (Speciality Restaurants) ने शुरू की नयी सहायक कंपनी

रेस्तरां कंपनी स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स (Speciality Restaurants) ने ह्यूस्टन, टेक्सास (अमेरिका) में एक नयी सहायक कंपनी की शुरूआत की है।

स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स ने स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स, यूएस (Speciality Hospitality US) नाम से नयी कंपनी को अमेरिका में रेस्टोरेंट स्थापित कर चलाने के लिए शुरू किया है। स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स, यूएस की अधिकृत पूँजी 1,000 डॉलर की है।
हालाँकि बाजार में गिरावट के कारण स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स के शेयर पर नयी इकाई शुरू करने की खबर का सकारात्मक असर नहीं देखने को मिला। बीएसई में स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स का शेयर 72.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 78.00 रुपये पर खुला। करीब 9.25 बजे स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स के शेयरों में 1.95 रुपये या 2.70% की कमजोरी के साथ 70.35 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 330.35 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 116.00 रुपये और निचला स्तर 56.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2019)