सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुँच गया यस बैंक (Yes Bank) का शेयर

मंगलवार 01 अक्टूबर के कारोबार में यस बैंक (Yes Bank) का शेयर अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुँच गया।

इससे बैंक की शेयर पूँजी भी 8,000 करोड़ रुपये के नीचे पहुँच गयी थी। मगर अंतिम घंटे में शेयर ने थोड़ी वापसी की, जिससे इसकी बाजार पूँजी 8,150 करोड़ रुपये के ऊपर पहुँच सकी। कल के कारोबार के दौरान एक समय यस बैंक के शेयर में 30% की गिरावट आ गयी थी।
जानकारों का मानना है कि इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) सहित कुछ संकटग्रस्त गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में यस बैंक का पैसा फँसा होने की वजह से निवेशक इसके शेयरों में बिकवाली कर रहे हैं।
हाल ही में यस बैंक के एमडी और सीईओ रवनीत गिल का एक बयान आया था कि बैंक की एनबीएफसी में फँसी पूँजी जाहिर है और बैंक जितना संभव हो उतनी पूँजी जुटायेगा।
मंगलवार को बीएसई में यस बैंक का शेयर 9.45 रुपये या 22.80% की गिरावट के साथ 32.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,161.06 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 285.90 रुपये और निचला स्तर, जो इसका सर्वकालिक निचला स्तर भी है, 29.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 अक्टूबर 2019)