सरकारी निवेश को बोर्ड की मंजूरी से यूको बैंक (UCO Bank) के शेयर में 9% की उछाल

आज यूको बैंक (UCO Bank) के शेयर में 9% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

दरअसल बैंक के निदेशक मंडल ने केंद्र सरकार को तरजीही आवंटन के जरिये 2,130 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने की मंजूरी दे दी है। हालाँकि अभी 06 नवंबर को बैंक के शेयरधारकों की वार्षिक आम बैठक होगी, जिसमें इस प्रस्ताव के लिए मंजूरी ली जायेगी।
इससे पहले जनवरी में केंद्र सरकार ने तरजीही आवंटन के जरिये यूको बैंक में 3,076 करोड़ रुपये की पूँजी डाली थी।
उधर बीएसई में यूको बैंक का शेयर 11.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11.90 रुपये पर खुल कर 12.55 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। सवा 10 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 1.05 रुपये या 9.13% की मजबूती के साथ 12.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 9,239.56 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 23.40 रुपये और निचला स्तर 11.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2019)