आज बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) का शेयर 4% से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ।
बैंक ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर में 10 आधार अंकों की कटौती की है। आरबीआई (RBI) द्वारा बुधवार को रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती किये जाने के बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एमसीएलआर घटायी है। बैंक ने एक दिन के लिए 8.15% से घटा कर 8.05%, एक महीने के लिए 8.25% से 8.15%, तीन महीनों के लिए 8.30% से घटा कर 8.20%, 6 महीनों के लिए 8.40% से घटा कर 8.30% और एक साल के लिए 8.50% से कम कर के 8.40% कर दी है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की नयी एमसीएलआर 08 अक्टूबर से प्रभाव में आ चुकी हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि एमसीएलआर वह दर होती है, जिससे नीचे बैंक कुछ अपवाद स्थितियों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता। एमसीएलआर की दर घटने से आवास, ऑटो, व्यक्तिगत और बाकी सभी प्रकार के ऋण सस्ते हो जायेंगे, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह सपाट 10.80 रुपये पर खुल कर सत्र के दौरान 10.34 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसला। अंत में बैंक का शेयर 0.44 रुपये या 4.07% की कमजोरी के साथ 10.36 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 6,033.78 करोड़ रुपये। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 20.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2019)