वक्रांगी (Vakrangee) ने आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance) से मिलाया हाथ

तकनीकी कंपनी वक्रांगी (Vakrangee) ने आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance) या एएचएफ के साथ साझेदारी की है।

एएचएफ देश की सबसे बड़ी सस्ते आवास वित्त कंपनियों में से एक है। वक्रांगी ने एएचएफ के साथ अपने नेक्स्टजेन वक्रांगी केंद्रों के माध्यम से संपत्ति पर होम लोन और ऋण के वितरण की पेशकश के लिए हाथ मिलाया है।
ये नेक्स्टजेन वक्रांगी केंद्र बैंकिंग, बीमा, एटीएम, सहायता प्राप्त ई-कॉमर्स, ई-गवर्नेंस, वित्तीय सेवाएँ और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों में बहुत सारे उत्पाद और सेवाएँ प्रदान करते हैं। इनमें 70% से अधिक केंद्र टियर 5 और टियर 6 शहरों में हैं। कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2024-25 तक ऐसे 3 लाख केंद्र स्थापित करने की है।
उधर बीएसई में वक्रांगी का शेयर 24.70 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 25.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 25.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 0.20 रुपये या 0.81% की कमजोरी के साथ 24.45 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,595.54 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 70.95 रुपये और निचला स्तर 22.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2019)