मनपसंद बेवरेजेज सहित 16 कंपनियों में कारोबार रोकेगा बीएसई (BSE)

प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) ने मनपसंद बेवरेजेज (Manpasand Bevrages) सहित 16 कंपनियों के शेयरों में कारोबार रोकने का ऐलान किया है।

बीएसई 04 नवंबर से इन कंपिनयों के शेयरों में लेन-देन रोकने जा रहा है। इन कंपनियों में से कुछ ने तिमाही वित्तीय परिणाम घोषित न करने के अलावा कुछेक ने अन्य लिस्टिंग मानदंडों की अनदेखी की है, जिसके चलते बीएसई ने यह कदम उठाया है।
मनपसंद बेवरेजेज के अलावा 16 कंपनियों में 8के माइल्स सॉफ्टवेयर (8K Miles Software Services), एलटल साइकिल्स (Atlas Cycles), डायोन ग्लोबल सॉल्यूशंस, डॉल्फिन ऑफशोर एंटरप्राइजेज, हाई ग्राउंड एंटरप्राइज, जेजे एक्सपोर्टर्स, मार्ग, मयूर लेदर प्रोडक्ट्स, राठी ग्राफिक टेक्नोलॉजीज, सैंग फ्रॉयड लैब्स, सुप्रीम इन्फ्रास्ट्रक्चर, कॉसबोर्ड इंडस्ट्रीज, एनआर इंटरनेशनल और रियल ग्रोथ कमर्शियल एंटरप्राइजेज शामिल हैं।
बीएसई ने कहा है कि इन कंपनियों ने मार्च और जून तिमाही के वित्तीय नतीजे जमा नहीं किये हैं और/या ऐसे गैर-अनुपालन के लिए लगाये गये जुर्माने की राशि का भुगतान नहीं किया है। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2019)