क्वेस कॉर्प (Quess Corp) में 12.5% से ज्यादा की जोरदार उछाल

तकनीकी और व्यावसायिक सेवा प्रदाता क्वेस कॉर्प (Quess Corp) के शेयर में 12.5% से ज्यादा की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।

क्वेस कॉर्प के निदेशक मंडल ने सहायक कंपनी वेदांग सेलुलर (Vedang Cellular) में हिस्सेदारी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। क्वेस कॉर्प वेदांग में अतिरिक्त 18.71% हिस्सेदारी खरीदेगी। सौदे के बाद क्वेस कॉर्प की वेदांग में कुल शेयरधारिता बढ़ कर 88.71% हो जायेगी।
क्वेस कॉर्प ने अपने तिमाही नतीजे भी घोषित किये हैं, जिनमें साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 15.5% बढ़ कर 65.03 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 26% की बढ़ोतरी के साथ 2,666.2 करोड़ रुपये रही।
उधर बीएसई में क्वेस कॉर्प का शेयर 474.00 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली वृद्धि के साथ 476.80 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 554.70 रुपये के शिखर तक चढ़ा है।
करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 59.75 रुपये या 12.61% की बढ़ोतरी के साथ 533.75 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,845.91 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 819.85 रुपये और निचला स्तर 386.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2019)