इंडिगो (Indigo) ने कतर एयरवेज (Qatar Airways) के साथ किया एकतरफा कोडशेयर करार

प्रमुख घरेलू एयरलाइन इंडिगो (Indigo) ने कतर एयरवेज (Qatar Airways) के साथ एकतरफा कोडशेयर करार किया है।

करार के जरिये कटर एयरवेज को तेजी से बढ़ते बाजार में पैर पसारने का मौका मिलेगा। इंडिगो और कतर एयरवेज के बीच हुए कोडशेयर समझौते के तहत कतर एयरवेज इंडिगो की दोहा और दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के बीच उड़ानों में अपने कोड रख सकेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि कोड-शेयरिंग से एक एयरलाइन अपने यात्री के लिए अपने साझेदार की फ्लाइट में सीट बुक कर सकती है। इससे वह अपने यात्रियों को उन गंतव्यों के लिए भी सेवाएँ देने में सक्षम होती है, जहाँ उसकी कोई मौजूदगी नहीं है।
उधर बीएसई में इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 1,468.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले बढ़त के साथ 1,475.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार के दौरान 1,496.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 2.10 बजे भी कंपनी के शेयरों में 8.35 रुपये या 0.57% की मजबूती के साथ 1,476.85 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 56,748.42 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,911.00 और निचला स्तर 940.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2019)