नतीजों का असर : ट्रेंट के लिए आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आय अनुमान बढ़ाये

ट्रेंट (Trent) ने कोविड-पूर्व स्तरों (Q2FY20) की तुलना में बिक्री में लगभग 25% की वृद्धि के साथ उत्कृष्ट सुधार देखा है।

एक अनुकूल आधार पर इसकी आमदनी (Revenue) साल-दर-साल 126% बढ़ कर 1020.4 करोड़ रुपये हो गयी और इसमें दो वर्ष की वार्षिक औसत चक्रवृद्धि दर (सीएजीआर) 12% रही है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट का मानना है कि ट्रेंट ने कम ईओएसएस (एंड ऑफ सीजन सेल) दिनों के साथ छूटों (discounts) को कम करना जारी रखा है, जैसा कि इसके स्वस्थ सकल (ग्रॉस) मार्जिन में दिखता है। इसका सकल मार्जिन 52.1% रहा है, जबकि 2019-20 की दूसरी तिमाही में यह 47.8% था। इस तिमाही के लिए आईसीआईसीआई डायरेक्ट का अनुमान 51.4% सकल मार्जिन का था।
इसके अलावा, कामकाजी खर्चों पर कड़े अंकुश के चलते कंपनी ने मजबूत एबिटा (EBITDA) मार्जिन प्रस्तुत किये हैं। इसका एबिटा मार्जिन 21.7% रहा है, जो 2020-21 की दूसरी तिमाही में 1.4% और 2019-20 की दूसरी तिमाही में 16.2% था। इसकी एबिटा आय 2019-20 की दूसरी तिमाही की तुलना में 67% की अच्छी वृद्धि के साथ 221.3 करोड़ रुपये हो गयी।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मजबूत ब्रांड संरक्षण (वेस्टसाइड, जूडियो, स्टार, जारा) और सिद्ध व्यावसायिक मॉडल (वेस्टसाइड: 100% प्राइवेट लेबल) को देखते हुए ट्रेंट ने पिछले कुछ वर्षों में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। इसका मजबूती से सँभलना इसके व्यावसायिक मॉडल की अंतर्निहित ताकत को दर्शाता है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आशा जतायी है कि ग्राहकों के बड़ी संख्या में आने (फुटफॉल) के रुझान और स्वस्थ गति से स्टोर क्षेत्रफल बढ़ने से 2021-22 की दूसरी छमाही में कंपनी की आय बढ़ने की गति में और तेजी आयेगी। अनुमानों से कहीं अच्छी बढ़त दिखाने के कारण इस ब्रोकिंग फर्म ने वित्त वर्ष 2021-22 और 2022-23 के लिए कुल आय (revenue) और प्रति शेयर आय (अर्निंग) अनुमानों को ऊपर की ओर संशोधित किया है और इस शेयर के लिए सकारात्मक नजरिया सामने रखा है।
आज ट्रेंट के शेयर भाव में भी अच्छी तेजी नजर आ रही है। बीएसई में पिछले दिन के बंद भाव 1037.25 रुपये की तुलना में आज यह 1100.00 रुपये पर खुला और 1133.25 रुपये तक चढ़ने के बाद सुबह करीब 10.50 बजे 6% से अधिक उछाल के साथ 1100 रुपये के आसपास ही नजर आ रहा है। (शेयर मंथन, 3 नवंबर 2021)