डीसीजीआई से कोरोना की वैक्सीन स्पूतनिक लाइट को मंजूरी

डॉ रेड्डीज को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीसीजीआई (DCGI) से स्पूतनिक लाइट वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली है।

आपको बता दें कि स्पूतनिक लाइट कोरोना की सिंगल डोज वाली वैक्सीन है। कंपनी को भारत में इसे लॉन्च करने के लिए मंजूरी मिली है। डॉ रेड्डीज की ओर से उत्पादन की जाने वाली कोरोना की यह दूसरी वैक्सीन है।
कंपनी ने दिसंबर 2021 में रूस के क्लीनिकल डाटा के साथ सिंगल डोज वाले स्पूतनिक लाइट वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लीनिकल डाटा को भी डीसीजीआई के पास मंजूरी के लिए जमा की थी। कोरोना से निपटने के लिए भारत सरकार से हाल में मंजूरी दिए जाने वाले वैक्सीन में स्पूतनिक लाइट शामिल है। स्पूतनिक लाइट भारत में उपलब्ध होने वाली कोरोना की दूसरी वैक्सीन है।
कंपनी कोरोना से लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए सभी विकल्पों को तलाशने पर जोर दे रही है। कोरोना की वैक्सीन स्पूतनिक लाइट को 30 से ज्यादा देशों में मंजूरी मिल चुकी है जिसमें अर्जेंटीना,यूएई, फिलीपींस और रूस शामिल हैं। इस साल के शुरुआत में इटली के स्पैलेनजानी इंस्टीट्यूट ने अपने स्वतंत्र तुलनात्मक अध्ययन में पाया था कि स्पूतनिक-V ओमिक्रॉन के खिलाफ फाइजर की वैक्सीन के मुकाबले दोगुना ज्यादा कारगर है।
सितंबर 2020 में डॉ रेड्डीज ने रसियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के साथ करार किया था जिसके तहत स्पूतनिक-V का क्लीनिकल ट्रायल किया जाना था। करार के तहत वैक्सीन को भारत में वितरित करना भी शामिल था। आपको बता दें कि अप्रैल 2021 में डीसीजीआई (DCGI) से स्पूतनिक-V के दो डोज वाले वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली थी। (शेयर मंथन, 7 फरवरी 2022)