भारी उतार-चढ़ाव के बीच बाजार हरे निशान में बंद

भारतीय बाजार की आज मजबूत शुरुआत हुई लेकिन यह ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी और बाजार लाल निशान में फिसल गया।

कारोबारी सत्र में आज भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स (Sensex) 187 अंक या 0.33% चढ़ कर 57,808, निफ्टी 50 (Nifty 50) 53 अंक या 0.31% चढ़ कर 17,267 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 33 अंक या 0.09% चढ़ कर 38,028 पर बंद हुआ। सेंसेक्स (Sensex) में 57,058 के निचले स्तर से 867 अंकों की रिकवरी देखी गई। वहीं निफ्टी 50 ( NIFTY 50) 17,043 के निचले स्तर से करीब 263 अंक रिकवर हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 37,319 के निचले स्तर से करीब 900 अंकों की रिकवरी के बाद हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील 3.09%, डिवीज लैब 1.81%, बजाज फाइनेंस 1.79% और बजाज फिनसर्व 1.77% मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 2.99%, पावर ग्रिड 1.68%, आईओसी (IOC) 1.26%, एसबीआई लाइफ 1.12% नुकसान के साथ बंद हुए।
इसके अलावा बाजार में चढ़ने वाले शेयरों में जीएनएफसी (GNFC) 4.42%, बैंक ऑफ बड़ौदा 4.43%, एसआरएफ (SRF) 3.28% और दमदार नतीजों के कारण गुजरात अल्कलीज 2.66% मजबूती के साथ बंद हुए।
सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शारदा क्रॉपकेम 8.72%, पॉली मेडिक्योर 7.86%, मिंडा इंडस्ट्रीज 7.74% और टाटा पावर 6.73% नुकसान के साथ बंद हुए। मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। टाटा स्टील 3.09%, रत्नामणि मेटल 2.94%, जेएस डब्लू स्टील 1.37% और वेदांता 1.12% मजबूती के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के दौरान सरकारी बैंकों में खरीदारी देखने को मिली। बैंक ऑफ बड़ौदा 4.43%,केनरा बैंक 1.01%, जम्मू एंड कश्मीर बैंक 0.73% और पंजाब नेशनल बैंक 0.72% मजबूती के साथ बंद हुए।
एनर्जी शेयरों में भी गिरावट देखी गई। अदानी पावर 3.18%, अदानी ग्रीन एनर्जी 4.77% और ओएनजीसी 2.99% नुकसान के साथ बंद हुए। रियल्टी शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली। आईबी रियल एस्टेट 4.61%, फीनिक्स मिल्स 2.83%,डीएलएफ DLF) 0.67% और मैक्रोटेक डेवलपर्स 1.86% नुकसान के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2022)