ग्लेनमार्क फार्मा को यूएसएफडीए से लैकोसामाइड दवा के लिए अंतिम मंजूरी मिली

ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स को अमेरिकी हेल्थ रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से लैकोसामाइड दवा के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है।

इस दवा का इस्तेमाल मिर्गी के इलाज में किया जाता है। कंपनी को यूएसएफडीए से यह मंजूरी अमेरिकी सब्सिडियरी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स इंक, यूएसए के लिए मिली है। यह दवा 50, 100, 150 और 200 मिलीग्राम में मौजूद है। यह दवा विमपैट दवा का जेनरिक संस्करण है। कंपनी की इस दवा को जल्द बाजार में उतारने की योजना है।
ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स के मुख्य कमर्शियल अधिकारी रॉबर्ट क्रॉकार्ट ने बताया कि लैकोसामाइड दवा के जेनरिक संस्करण को मंजूरी इस बात को दर्शाता है कि वह रोगियों के इलाज के लिए कई विकल्प मुहैया कराने को लेकर कितनी प्रतिबद्ध है। हम इस दवा को अमेरिकी बाजार में जल्द उतारने की दिशा में काम कर रहे हैं।
जनवरी 2022 को खत्म हुए 12 महीने के आईक्यूवीआईए यानी IQVIA के मुताबिक विमपैट दवा के 50, 100, 150 और 200 मिली ग्राम की सालाना बिक्री 170 करोड़ डॉलर रही है। ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स के मौजूदा पोर्टफोलियो में 174 उत्पादों को अमेरिकी बाजार में बिक्री के लिए मंजूरी मिली हुई है। इसके अलावा 45 दवाओं का आवेदन यूएसएफडीए के पास लंबित है। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2022)