डॉ रेड्डीज के चार ब्रांड्स का अधिग्रहण करेगी टोरेंट फार्मा

डॉ रेड्डीज के चार ब्रांड्स का टोरेंट फार्मा अधिग्रहण करेगी। अहमदाबाद आधारित दवा कंपनी टोरेंट फार्मा ने चार ब्रांड्स के अधिग्रहण के लिए डॉ रेड्डीज के साथ करार किया है।

कंपनी डॉ रेड्डीज के Styptovit-E, Finast, Finast-T, Dynapress, और Styptovit-E का अधिग्रहण करेगी।
महिलाओं से जुड़ी बीमारी में काम आने वाली दवा Styptovit-E का मार्केट साइज करीब 500 करोड़ रुपए का है। इस दवा के अधिग्रहण से कंपनी की इस सेगमेंट में स्थिति और मजबूत होगी। इसके अलावा बाकी के तीन ब्रांड जैसे Finast, Finast-T और Dynapress जिसका इस्तेमाल यूरोलॉजी थेरैपी में किया जाता है। आपको बता दें कि यूरोलॉजी मेडिकल साइंस का वह विभाग है जिसमें पेशाब से जुड़ी बीमारियों का इलाज किया जाता है। खास तौर पर इस दवा का इस्तेमाल बेनाइन प्रोस्टैटिक हाइपरप्लैसिया (Benign Prostatic Hyperplasia यानी बीपीएच (BPH) के इलाज में किया जाता है। कंपनी के पोर्टफोलियो में इस दवा के जुड़ने से यूरोलॉजी थेरैपी सेगमेंट में पकड़ और मजबूत होगी। डॉ रेड्डीज के साथ हुए करार में इन चारों ब्रांड्स के उत्पादन, मार्केटिंग और वितरण की जिम्मेदारी कंपनी खुद अपने हाथों में लेगी। डॉ रेड्डीज के इन चार ब्रांड्स का पूरी तरह से इंटीग्रेशन और ट्रांजिशन जून 2022 तक होने की उम्मीद है। टोरेंट फार्मा की सालाना आय 8,500 करोड़ रुपए से अधिक है। यह टोरेंट ग्रुप की नामी कंपनी है। टोरेंट ग्रुप की आय 20000 करोड़ रुपए से अधिक है। भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में कंपनी का रैंक 8वां है जबकि कार्डियोवैस्कुलर,गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल, सेंट्रल नर्वस सिस्टम, विटामिन्स मिनरल और न्यूट्रिश्नल्स जैसे थेरेप्यूटिक्स सेगमेंट में पांचवां रैंक है।
कंपनी की 74 फीसदी आय क्रोनिक और सब क्रोनिक थेरैपी से आती है। कंपनी का कारोबार 40 देशों तक फैला हुआ है। ब्राजील, जर्मनी और फिलिपिंस में कंपनी पहले नंबर पर है। कंपनी के 7 उत्पादन इकाई हैं, जिसमें से 4 को यूएसएफडीए से मंजूरी मिली हुई है। (शेयर मंथन 27 मई 2022)