एयरटेल पेमेंट्स बैंक का मुथुट फाइनेंस के साथ करार

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने मुथुट फाइनेंस के साथ करार का ऐलान किया है। कंपनी ने ग्राहकों को गोल्ड लोन ऑफर करने के लिए करार किया है।

 

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने मुथुट फाइनेंस के साथ करार का ऐलान किया है। कंपनी ने ग्राहकों को गोल्ड लोन ऑफर करने के लिए करार किया है। ग्राहकों को एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए गोल्ड लोन ऑफर किया जाएगा।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मुताबिक गोल्ड लोन पर किसी तरह का प्रोसेसिंग फी नहीं लिया जाएगा। मुथुट फाइनेंस गिरवी रखे जान वाले गोल्ड का करीब 75 फीसदी तक लोन देगी।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गणेश अनंतनारायण ने कहा कि, गोल्ड लोन एक सुरक्षित लोन है। इसका इस्तेमाल कई तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता है। ग्राहक व्यक्तिगत से लेकर प्रोफेशनल्स जरुरतों के लिए गोल्ड लोन का सहारा लेते हैं। मुथुट फाइनेंस के साथ करार को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। कंपनी एयरटेल थैंक्स एप के जरिए आसानी से गोल्ड लोन ऑफर करेगी। एयरटेल पमेंट्स बैंक के लिए 5 लाख बैंकिंग प्वाइंट्स पर भी गोल्ड लोन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस करार के जरिए वैसे ग्राहक जो गोल्ड एसेट के बदले सुरक्षित और उचित लोन चाहते हैं, बेहतर विकल्प साबित होगा। मुथुट फाइनेंस के संयुक्त प्रबंध निदेशक एलेक्जेंडर जॉर्ज मुथुट ने कहा कि ग्राहकों को अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग रकम के लोन मुहैया कराने को लेकर हम खुश हैं

(शेयर मंथन 06 जून 2022)