एलएंडटी के हाइड्रोकार्बन कारोबार को 2500-5000 करोड़ रुपये की रेंज में बड़ा ऑर्डर मिला

एलएंडटी के हाइड्रोकार्बन कारोबार को बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को ऑफशोर पैकेज के 3 ऑर्डर्स मिले हैं।

 एलएंडटी (L&T) के हाइड्रोकार्बन कारोबार को बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को ऑफशोर पैकेज के 3 ऑर्डर्स मिले हैं। कंपनी को 2500-5000 करोड़ रुपये के रेंज में ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को यह ऑर्डर प्रसिद्ध विदेशी ग्राहक से मिला है। इस डील के तहत कंपनी को इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन का काम करना होगा। इसके साथ ही नए ऑफशोर जैकेट स्ट्रक्चर को स्थापित भी करना है। एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन (LTEH) ने इस ग्राहक के लिए पहले भी कई ऑर्डर को पूरा कर रखा है। कंपनी को दोबारा उसी कंपनी से ऑर्डर मिलना कंपनी के

क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन (एक्सीलेंसी) को दिखाता है। LTEH यानी एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन ने कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ऑफशोर प्रोजेक्ट्स को पूरा किया है। साथ ही रीजनल क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी घरेलू स्तर पर स्किल और टैलेंट पर फोकस करती है। इसके साथ ही स्थानीय वेंडर से खरीद में सुधार लाकर, उन्हें स्थानीय
कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ व्यावसायिक तौर पर जोड़कर रखने पर भी फोकस रहता है। कंपनी का फोकस सतत (सस्टेनेबल) वर्कलोड पर रहता है। LTEH अपने ग्राहकों को इंडीग्रेटेड डिजाइन टू बिल्ड सॉल्यूशन मुहैया कराता है। हाइड्रोकार्बन के क्षेत्र में घरेलू के अलावा अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को यह सुविधा मुहैया कराती है। कंपनी ने अपने कारोबार को ऑफशोर, ऑनशोर, कंस्ट्रक्शन सर्विस मोड्यूलर फैब्रिकेशन और एडवांस वैल्यू इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी यानी (ADVENT) वर्टिकल्स में संगठित कर रखा है। कंपनी के पास 3 दशकों से ज्यादा का अनुभव है। कंपनी प्रोजेक्ट प्रबंधन, कॉरपोरेट गवर्नेंस, क्वालिटी और ऑपरेशन एक्सीलेंस के क्षेत्र में वैश्विक बेंचमार्क तय कर रही है। लार्सन एंड टूब्रो एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है। कंपनी ईपीसी यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी का कारोबार 50 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। कंपनी का शेयर 1.17% चढ़कर 1,496.05 पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 23 जून 2022)