2098 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 130 करोड़ रुपये का मुनाफा

दवा बनाने वाली कंपनी ल्यूपिन ने दूसरी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 130 करोड़ रुपये रहा है, जबकि समान अवधि में पिछले साल कंपनी को 2098 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी की आय 1 फीसदी बढ़कर 4091 करोड़ रुपये से बढ़कर 4146 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 1325 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 453 करोड़ रुपये का कामकाजी मुनाफा रहा है। कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 60% से घटकर 59% रह गया है। वहीं दूसरी तिमाही में मार्जिन 10.9% के स्तर पर रहा है। अमेरिकी कारोबार का प्रदर्शन भी दूसरी तिमाही में बेहतर रहा है। अमेरिकी कारोबार में उम्मीद के मुताबिक केवल 7 फीसदी की ही गिरावट देखी गई। शेयर (YTD) आधार पर यानी साल के शुरुआत से लेकर अभी तक 27 फीसदी तक गिर चुका है। भारतीय कारोबार से आय में 3 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। यूरोप, मध्य-पूर्व और अफ्रीकी कारोबार से आय में 10.3% की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके अलावा लैटिन अमेरिका और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में आय 28% बढ़ी है। इसके अलावा कंपनी को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा की अर्जी को शुरुआती मंजूरी मिली है। कंपनी को डॉक्सीसाइक्लिन (Doxycycline) कैप्सूल के लिए मंजूरी मिली है। यह दवा Oracea यानी ओरेसिया के जेनरिक के समान है। इस दवा का अमेरिकी बाजार में सालाना 21.5 करोड़ की बिक्री है। कंपनी के पास कुल 15 मैन्युफैक्चरिंग इकाई है। कंपनी के 7 रिसर्च सेंटर हैं और पूरी दुनिया में करीब 20000 प्रोफेशनल्स काम कर रहे हैं।

 

(शेयर मंथन, 10 नवंबर 2022)