
जेके सीमेंट ने सोमवार को एक्सचेंज को पेंट सेगमेंट में उतरने की जानकारी दी। कंपनी राजस्थान के एक्रो पेंट्स में 60 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण करेगी। कंपनी इस हिस्सा अधिग्रहण पर 153 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
यह अधिग्रहण कंपनी की सब्सिडियरी के जरिए होगा। कंपनी की सब्सिडियरी जेके पेंट्स ऐंड कोटिंग्स ने एक्रो पेंट्स के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है। इसके साथ ही 60 फीसदी हिस्से की खरीद के लिए शेयरधारकों के साथ भी शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है। बाकी के 40 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण अगले 12 महीने में किया जाएगा। इसके लिए दोनों पक्षों के बीच शर्तों पर सहमति बन गई है। आपको बता दें कि एक्रो पेंट्स आर्किटेक्चरल ऐंड उच्च प्रदर्शन वाला पेंट्स और कोटिंग्स का उत्पादन करती है। इस अधिग्रहण के जरिए जेके सीमेंट पेंट कारोबार में प्रवेश और उत्पादों का विस्तार नए बाजार में करेगी। एक्रो पेंट्स के पास दो उत्पादन इकाई है, जिसका फिलहाल अभी क्षमता विस्तार किया जा रहा है। उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही तक क्षमता विस्तार पूरा हो जाएगा। विस्तार के बाद डेकोरेटिव ऐंड टेक्सचर्ड पेंट की क्षमता 60,000 किलो लीटर जबकि कंस्ट्रक्शन केमिकल की क्षमता 6700 किलो लीटर हो जाएगी। इस अधिग्रहण से अगले कुछ सालों में जेके पेंट्स और कोटिंग्स के कारोबारी उद्देश्य को हासिल करना आसान होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक एशियन पेंट्स की बाजार हिस्सेदारी 2020 में 39 फीसदी थी। डेकोरेटिव पेंट सेगमेंट में जहां एशियन पेंट्स का दबदबा है तो इंडस्ट्रियल सेगमेंट में कंसाई नैरोलेक बढ़त बनाए हुए है। आपको बतादें कि जेएस डब्लू ग्रुप ने भी 2019 में पेंट कारोबार में उतरने का ऐलान किया था। वहीं आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज भी 10000 करोड़ रुपये की शुरुआती निवेश के जरिए पेंट कारोबार में उतरी है।
(शेयर मंथन 22 दिसंबर, 2022)