सफायर फूड्स की जीएफआईपीएल में हिस्सा बढ़ाने की योजना

सफायर फूड्स की मालदीव की कंपनी जीएफआईपीएल (GFIPL) यानी गामा आईलैंड फूड प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सा बढ़ाने की योजना है। कंपनी 51 फीसदी की मौजूदा हिस्सेदारी को बढ़ाकर 75 फीसदी तक करेगी। आपको बता दें कि गामा आईलैंड फूड प्राइवेट लिमिटेड फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट के तहत गामा आईलैंड फूड प्राइवेट लिमिटेड यानी जीएफआईपीएल मालदीव में पिज्जा हट और KFC (केएफसी) रेस्टोरेंट को ऑपरेट करती है।

 सफायर फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड की सब्सिडियरी गामा पिज्जाक्राफ्ट (ओवरसीज) (GPOPL) प्राइवेट लिमिटेड ने विचार करने के बाद जीएफआईपीएल (GFIPL) के 81,914 इक्विटी शेयर के सब्सक्रिप्शन को मंजूरी दी है। कंपनी ने सब्सिक्रिप्शन के लिए यह मंजूरी 188 करोड़ रुपये तक के लिए दी है। सफायर फूड्स ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि प्रस्तावित अधिग्रहण से गामा पिज्जाक्राफ्ट (ओवरसीज) (GPOPL)प्राइवेट लिमिटेड की जीएफआईपीएल (GFIPL) में हिस्सेदारी बढ़कर 51 फीसदी की मौजूदा हिस्सेदारी को बढ़कर 75 फीसदी तक हो जाएगी। सफायर फूड्स के मुताबिक प्रस्तावित अधिग्रहण अतिरिक्त इक्विटी शेयरों के सब्सक्रिप्शन के जरिए होगा जो GFIPL की ओर से GPOPL को ट्रांसफर किए जाएंगे। शेयरों का यह सब्सक्रिप्शन एक या एक से अधिक चरणों में होगा। आपको बता दें सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड उपमहाद्वीप में "YUM" ब्रांड का सबसे बड़ा फ्रेंचाइजी है। एसएफआईएल भारत, श्रीलंका और मालदीव में 700 से ज्यादा पिज्जा हट और टैको बेल रेस्टोरेंट चलाती है। एसएफआईएल का शेयर बीएसई (BSE) पर 1.09% गिर कर 1223 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन 22 फरवरी, 2023)