हाइड्रोजन बस के लिए ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का आरआईएल के साथ करार

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी आरआईएल (RIL) के साथ करार किया है। कंपनी ने यह करार हाइड्रोजन से चलने वाली बस को विकसित करने के लिए किया है। इस करार में रिलायंस तकनीकी साझीदार के तौर पर काम करेगी।

 एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि हाइड्रोजन बस पारंपरिक तौर पर चलने वाले सार्वजनिक परिवहन का बेहतर विकल्प है जो पूरी तरह कार्बन मुक्त है। इस बस की लंबाई 12 मीटर है और यह एक लो फ्लोर बस है। इसमें ड्राइवर के अलावा 32-49 यात्रियों के बैठने की जगह है। यह बस एक बार चार्ज हो जाने पर 400 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।इस बस को हाइड्रोजन को दोबारा भरने में करीब 15 मिनट का समय लगता है। यह बस सफर के दौरान उत्सर्जन के तौर पर केवल पानी बाहर निकलता है। पेट्रोल और डीजल से चलने वालीबसों को हटाने के पीछे बस की यह खासियत काफी असरदार है। बस के ऊपरी हिस्से में 4 हाइड्रोजन सिलेंडर लगा हुआ है। इस सिलेंडर की तापमान सहने की क्षमता माइनस 20 डिग्री से लेकर 85 डिग्री सेल्सियस तक की है। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का एक साल के भीतर इस बस को बाजार में उतारने का लक्ष्य है। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का गठन 2000 में हुआ था। कंपनी ने 2015 में बिजली से चलने वाली बसों को बाजार में उतारा था। कंपनी पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क्स के लिए सिलिकॉन रबर/कंपोजिट का सबसे बड़ा उत्पादक है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 19.70% फीसदी चढ़ कर 481.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन 24 फरवरी,2023)