वित्त वर्ष 2023 में एनटीपीसी ने रिकॉर्ड पावर का उत्पादन किया

पावर उत्पादन करने वाली सरकारी कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि कंपनी ने 2022-23 में ऊर्जा उत्पादन में सालाना आधार पर 10.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 40000 करोड़ इकाई बिजली का उत्पादन किया है।

 कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक का सबसे ज्यादा ऊर्जा उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया है। एनटीपीसी का कैप्टिव माइन्स से कोयले के उत्पादन में लगातार वृद्धि का चलन यानी ट्रेंड दिख रहा है। पिछले साल के मुकाबले कंपनी के कैप्टिव माइन्स से कोयले के उत्पादन में 65 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है।कंपनी ने 2.3 करोड़ मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन किया है। कंपनी ने अपने कैप्टिव कोल माइन्स से कोयले के उत्पादन के लिए लगातार प्रयास करते रही है। इसके लिए कंपनी ज्यादा क्षमता वाले डंपर्स का इस्तेमाल कर रही है। वहीं कोयला निकालने वाले एक्सकैवेटर (excavators) की मौजूदा संख्या को भी बढ़ा रही है ताकि ऑपरेशनल माइन्स से कोयले के उत्पादन में तेजी लाई जा सके। एनटीपीसी ने रिन्युएबल एनर्जी के जरिए 2032 तक इंस्टॉल्ड क्षमता का आधा हिस्सा हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है। कंपनी कार्बन मुक्त राष्ट्र को हासिल करने की दिशा में प्रयास कर रही है। मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी ने गैर जीवाश्म ईंधन के उत्पादन में 24.24 फीसदी की वृद्धि हासिल की है। एनटीपीसी की ग्रुप इंस्टॉल्ड क्षमता 71,594 मेगा वाट है।

 

(शेयर मंथन, 31 मार्च, 2023)