स्पाइसजेट ने कार्गो और लॉजिस्टिक्स कारोबार को अलग कंपनी में ट्रांसफर किया

एयरलाइन्स कंपनी स्पाइसजेट ने अपने कार्गो और लॉजिस्टिक्स कारोबार को अलग करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। कंपनी ने कार्गो और लॉजिस्टिक्स कारोबार स्पाइसएक्सप्रेस (SpiceXpress) को दूसरी कंपनी स्पाइसएक्सप्रेस ऐंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड में ट्रांसफर की है।

 यह व्यवस्था 1 अप्रैल 2024 से लागू हो गई है। कारोबार हस्तांतरण से स्पाइसजेट को 2,555.77 करोड़ रुपए की एकमुश्त आय हुई है। इसके अलावा कंपनी के कर्ज में भी कमी देखने को मिलेगी। साथ ही स्पाइसएक्सप्रेस स्वतंत्र तौर पर फंड जुटा सकेगी। कंपनी के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि कार्गो और लॉजिस्टिक्स कारोबार को अलग करने का फैसला लंबी अवधि की रणनीति के तहत लिया गया है। इस फैसले से लॉजिस्टिक कारोबार के वैल्युएशन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।अजय सिंह के मुताबिक कार्गो और लॉजिस्टिक्स कारोबार को अलग करने का फैसला हमारे वृद्धि में अहम कदम साबित होगा। इसका फायदा कंपनी को आने वाले समय में मिलेगा।

वित्त वर्ष 2023 के अप्रैल-दिसंबर के दौरान स्पाइसएक्सप्रेस ने 51.4 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कार्गो ऐंड लॉजिस्टिक्स कारोबार में वृद्धि दर्ज कराने के साथ
ग्राहकों को बिना किसी परेशानी के प्रभावी सुविधा मुहैया कराने के लिए यह फैसला लिया गया है। स्पाइसजेट का शेयर बीएसई (BSE) पर 2.31% चढ़ कर 31.01 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

 

(शेयर मंथन, 3 अप्रैल, 2023)