सिप्ला का नोवार्टिस फार्मा के साथ डायबिटीज की दवा के लिए लाइसेंसिंग करार

दवा बनाने वाली कंपनी सिप्ला ने नोवार्टिस फार्मा एजी (AG) के साथ लाइसेंसिंग करार का ऐलान किया है। कंपनी ने यह करार डायबिटीज की दवा के लिए किया है। इस करार के तहत सिप्ला डायबिटीज की दवा की
मैन्युफैक्चरिंग के साथ उसकी मार्केटिंग भी कर सकेगी।

 कंपनी गैल्वस रेंज (Galvus range) का उत्पादन के साथ इसकी बिक्री भी कर सकेगी। इसका इस्तेमाल चाईप-2 डायबिटीज के इलाज में किया जाता है। यह करार 1 जनवरी 2026 से प्रभावी मानी जाएगी। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में सिप्ला ने बताया है कि उसने स्विटजरलैंड की फार्मा कंपनी नोवार्टिस फार्मा एजी के साथ परपेचुएल यानी बिना अवधि का लाइसेंस एग्रीमेंट किया है। इसके तहत वह गैल्वस और गैल्वस कॉम्बिनेशन ब्रांड्स वाले दवा की मैन्युफैक्चरिंग के साथ मार्केटिंग भी कर सकेगी। इस सौदे के बाद सिप्ला की भारतीय बाजार में डायबिटीज कैटेगरी में प्रभुत्व और बढ़ जाएगा। इस समझौते को कुछ रेगुलेटरी मंजूरियां लेनी होंगी। आपको बता दें कि गैल्वस DPP4 यानी डाईपेप्टिडाइल पेप्टिडेज-4 सेक्टर में नामी ब्रांड है। साथ ही ओरल डायबिटीक मेडिकेशन कैटेगरी में दवा का नाम काफी जाना माना है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.59% चढ़ कर 907.20 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2023)