क्षमता विस्तार के लिए कैंपस एक्टिववियर ने मैरिको से खरीदी जमीन

स्पोर्ट्स ऐंड एथलीजर फुटवियर कंपनी कैंपस एक्टिववियर ने बुधवार को एक्सचेंज को जानकारी दी है कि उसने एक जमीन का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने जमीन का यह अधिग्रहण एफएमसीजी (FMCG) की दिग्गज कंपनी मैरिको से की है। कंपनी ने यह जमीन हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब में किया है।

 यह सौदा पूरी तरह से नकदी में हुआ है। जमीन अधिग्रहण का सौदा 16.70 करोड़ रुपए में हुआ है। इस सौदे से कैंपस एक्टिववियर को मैन्युफैक्चरिंग क्षमता विस्तार में मदद मिलेगी। कंपनी इस जमीन पर विस्तार के तहत सेमी फिनिश्ड गुड्स (सोल ऐंड/अपर) और फुटवियर के एसेंबली का काम आसानी से हो सकेगा। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि जमीन अधिग्रहण के बदले चुकाए जाने वाली रकम कुछ टर्म लोन और कुछ आंतरिक स्रोतों से जुटाएगी। इस सौदे से कंपनी को कारोबार वृद्धि को पूरा करने के लिए क्षमता विस्तार हो सकेगा और साथ ही बैकवार्ड इंटीग्रेशन में भी तेजी आएगी। अप्रैल 2023 से डेढ़ साल के भीतर क्षमता विस्तार का काम पूरा हो जाएगा। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी की आय 1194.18 करोड़ रुपए रही थी। बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 0.64% गिर कर 332.75 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 12 अप्रैल, 2023)