चौथी तिमाही में अदानी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 137 फीसदी बढ़ा

गौतम अदाणी की मालिकाना हक वाली अदानी एंटरप्राइजेज ने चौथी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 137 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 304 करोड़ रुपये से बढ़कर 722 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की कंसो आय 24,865 करोड़ रुपये से बढ़कर 31,346 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

 वहीं EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 1262 करोड़ रुपये से बढ़कर 3587 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मार्जिन में भी दोगुने से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। मार्जिन 5.07% से बढ़कर 11.40% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी को 369 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ है। कंपनी ने 1.20 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी का शेयर मजबूत नतीजों से 4.68% चढ़ कर एनएसई (NSE) 1,925 रुपये पर बंद हुआ।कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी की वजह एयरपोर्ट और सड़क कारोबार में वृद्धि के कारण संभव हो सका है। वहीं वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का मुनाफा 218 फीसदी बढ़कर 2473 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है।

(शेयर मंथन 4 मई,2023)