चौथी तिमाही में डीएलएफ (DLF) का मुनाफा 40 फीसदी बढ़ा।

रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी डीएलएफ (DLF) ने चौथी तिमाही में शानदार मुनाफा दर्ज किया है। डीएलएफ का कंसोलिडेटेड मुनाफा 405.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 569.6 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में में 5.9% की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी की आय 1547.3 करोड़ रुपये से घटकर 1456 करोड़ रुपये रह गई है।

 वहीं कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 8.4% की बढ़ोतरी देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 367.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 398.5 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। कंपनी के मार्जिन में भी बढ़ोतरी देखी गई है। मार्जिन 23.8% से बढ़कर 27.4% हो गई है। कंपनी ने 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 15058c करोड़ की रिकॉर्ड सालाना बुकिंग दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 2034 करोड़ रुपये रही है। चौथी तिमाही में कंपनी का खर्च 1,344.83 करोड़ रुपये से घटकर 1,178.31 करोड़ रुपये रही है। कंपनी की आय वित्त वर्ष 2023 में 6,137.85 करोड़ रुपये से घटकर 6,012.14 रुपये रह गई है। कंपनी के मुताबिक मार्च तिमाही में आवासीय प्रॉपर्टी की बुकिंग 8,458 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।

 

(शेयर मंथन 15 मई, 2023)