चौथी तिमाही में गेल के मुनाफे में 78 फीसदी की गिरावट

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 78 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। स्टैंडअलोन मुनाफा 246 करोड़ रुपये से बढ़कर 604
करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर मुनाफा 145.6 फीसदी बढ़ा है, वहीं आय में 7.10 फीसदी की गिरावट आई है।

 वहीं स्टैंडअलोन आय 35,365 करोड़ रुपये से घटकर 32,860 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कामकाजी मुनाफा 261 करोड़ रुपये से बढ़कर 307 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन 0.7% से बढ़कर 0.9% हो गया है। कंपनी के मुनाफे में कमी खर्च में बढ़ोतरी के कारण हुआ है। कंपनी का खर्च 23,846 करोड़ रुपये से बढ़कर 33,284 करोड़ रुपये हो गया है। लंबी अवधि के कॉन्ट्रैक्ट में व्यवधान के कारण हुआ है। पेट्रोकेमिकल सेगमेंट में भी कंपनी को नुकसान हुआ है। कंपनी को उम्मीद है कि भविष्य में नेचुरल गैस की मांग में तेजी की उम्मीद है। कंपनी को भरोसा है कि 1 अप्रैल 2023 से यूनिफाइड टैरिफ लागू किया गया है जिसका लक्ष्य वन नेशन वन ग्रिड वन टैरिफ के लक्ष्य को हासिल करना है। इससे दूर-दराज के इलाकों में गैस की खपत बढ़ाने में मददगार होगा।

 

(शेयर मंथन 19 मई, 2023)