प्रोमोटर ने अदाणी एंटरप्राइजेज में बेची हिस्सेदारी, जीक्यूजी ने अदाणी ग्रीन में बढ़ाई हिस्सेदारी

आज अदाणी ग्रुप के दो शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। अदाणी ग्रीन एनर्जी के 1.19 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील हुई है। यह शेयर गोल्डमैन सैक्स जीक्यूजी (GQG) ने खरीदे हैं। वहीं अदाणी परिवार ने अदाणी एंटरप्राइजेज के 1.8 करोड़ शेयरों की बिक्री की है। एसबी अदाणी फैमिली ट्रस्ट ने शेयरों की बिक्री से करीब 4140 करोड़ रुपये मिले हैं। इन शेयरों की बिक्री 2300 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की है।

 गोल्डमैन सैक्स जीक्यूजी (GQG) पार्टनर्स इन्टरनेशनल ऑपरचुनिटिज फंड ने 1.19 करोड़ शेयर अदाणी ग्रीन एनर्जी के खरीदे हैं। इन शेयरों की खरीद 920.5 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की है। वहीं इन शेयरों की बिक्री इनफाइनाइट ट्रेड ऐंड इन्वेस्टमेंट ने 4.6 करोड़ शेयरों की बिक्री की हुई है। इसके अलावा दूसरे विदेशी निवेशकों ने अदाणी ग्रुप के इन दो शेयरों में करीब 100 करोड़ डॉलर की पूंजी डाली है। विदेशी निवेशकों ने प्रोमोटर की दोनों कंपनियों में करीब 50 करोड़ डॉलर की पूंजी डाली है। अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर बीएसई पर 5.34% चढ़ कर 2,403.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 0.95% गिर कर 958.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 28 जून,2023)