वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 78% बढ़ा

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं।सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुनाफे में 78% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 235 करोड़ रुपये से बढ़कर 418 करोड़ रुपये हो गया है।

 मुनाफे में बढ़ोतरी की वजह लगातार एनपीए में गिरावट और ब्याज से होने वाली आय में बढ़ोतरी रहा है। स्टैंडअलोन आधार पर ब्याज से शुद्ध आय में 48% की बढ़ोतरी हुई है। ब्याज से शुद्ध आय 2,142 करोड़ रुपये सेबढ़कर 3,176 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए (NPA) 8.44% से घटकर 4.95% दर्ज हुआ है। वहीं शुद्ध एनपीए 1.77% से घटकर 1.75% हो गया है। तिमाही आधार पर प्रोविजन 1205 करोड़ रुपये से घटकर 813 करोड़ रुपये रह गया है। अन्य आय 15% बढ़कर 959 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। प्रोविजन कवरेज रेश्यो 92.23% रहा है। वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.62% रहा है। कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 13.33% से बढ़कर 14.42% पर पहुंच गया है। वहीं क्रेडिट टू डिपॉजिट रेश्यो भी सुधरकर 60.75% के स्तर पर पहुंच गया है। बैंक का शेयर बीएसई (BSE) पर 4.02% चढ़ कर 31.59 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 18 जुलाई 2023)