मारुति सुजुकी का एस-प्रेसो (S-Presso) और इको (Eeco) के रीकॉल का फैसला

देश की दिग्गज कार उत्पादन करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने गाड़ियों को रीकॉल करने का फैसला लिया है। कंपनी ने 87,599 गाड़ियों को रीकॉल का फैसला लिया है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने रीकॉल का फैसला लिया है।

  कंपनी खराब स्टियरिंग टाई रॉड को बदलने के लिए गाड़ियों को रीकॉल करेगी। यह खराबी S-Presso और Eeco मॉडल में देखने को मिली है। यह खराबी उन गाड़ियों में है जिनका उत्पादन 5 जुलाई 2021 और 15 फरवरी 2023 के दौरान उत्पादित की गई थी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इन गाड़ियों में इस्तेमाल स्टियरिंग टाई रॉड में खराबी हो सकती है, जिसकी संभावना नहीं के बराबर है। ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। इसके खराब होने से ब्रेक और हैंडलिंग करना काफी मुश्किल हो जाता है। जिनके गाड़ी में यह खामियां पाई जाएंगी उनके मालिकों को मारुति सुजुकी के अथॉराइज्ड डीलर वर्कशॉप से संदेश भेजा जाएगा ताकि उसकी जांच कर उसे बदला जा सके। खास बात यह है कि इसके लिए गाड़ी मालिकों को कुछ भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा। यह सर्विस मुफ्त में कंपनी की ओर से दी जाएगी। मारुति सुजुकी का शेयर बीएसई पर 0.80% गिरकर 9690 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। आपको बता दें कि S-Presso को बाजार में 2019 में उतारा गया था। कंपनी ने 2022 में Eeco MPV का नया संस्करण बाजार में उतारा था जिसकी एक्स शोरुम कीमत 5.10 लाख रुपये रखी गई थी।

(शेयर मंथन, 24 जुलाई,2023)