जायडस लाइफसाइंसेज के दवा की अर्जी को यूएसएफडीए से मंजूरी

जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए (USFDA) से दवा के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी को यह मंजूरी डोक्सेपिन (Doxepin) टैबलेट के लिए मिली है। यह दवा 3 मिली ग्राम और 6 मिली ग्राम के दो क्षमताओं में मौजूद होगी।

 इस दवा का इस्तेमाल नींद से जुड़ी बीमारी यानी इनसोमनिया (insomnia) के इलाज के लिए किया जाता है। इस दवा के खाने से आदमी को देर तक नींद आती है। साथ हीं रात में सोने के दौरान उठने की संख्या में भी कमी आती है। डोक्सेपिन दवा एक ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट्स दवा की कैटेगरी से जुड़ा है। इस दवा का उत्पादन ग्रुप के फॉर्मूलेशन मैन्युफैक्चरिंग इकाई में किया जाएगा। यह इकाई मोरैया में स्थित है। इस दवा का अमेरिका में सालाना कारोबार 4.34 करोड़ डॉलर का है। कंपनी को अब तक 376 दवाओं के लिए मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी ने अब तक 444 दवाओं के लिए अर्जी दे चुकी है। कंपनी 2003-04 से दवाओं के लिए अर्जी देना शुरू किया है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.48% चढ़ कर 647.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 18 अगस्त 2023)