बायोकॉन बायोलॉजिक्स को यूरोपियन कमीशन से दवा के लिए मंजूरी मिली

 बायोकॉन की सब्सिडियरी बायोकॉन बायोलॉजिक्स को यूरोपियन कमीशन से दवा के लिए मंजूरी मिली है। कंपनी को यह मंजूरी आंखों की दवा के लिए मिली है।

 यह दवा येसाफिली (Yesafili) की बायोसिमिलर है। यह aflibercept की बायोसिमिलर YESAFILI® है। YESAFILI® दवा की बिक्री के लिए यूरोपियन कमीशन से मंजूरी मिली है। Aflibercept की EU ब्रांड सेल दिसंबर 2022 के अंत तक 180 करोड़ डॉलर रही है जो करीब 15000 करोड़ रुपये के करीब है। YESAFILI® को जुलाई में यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी से मानव के उपयोग के लिए मंजूरी मिली थी। इसके बाद ही यूरोपियन कमीशन ने भी मंजूरी दी है। डायबिटीज के चलते दिखने में दिक्कत होने की स्थिति में भी दवा काफी कारगर है। आंकड़ों के मुताबिक Eylea (Aflibercept) के मुकाबले YESAFILI दवा काफी कारगर और सुरक्षित है। दवा की बिक्री के लिए यह मंजूरी यूरोपियन यूनियन के सदस्य देशों के अलावा यूरोपियन इकोनॉमिक एरिया (EEA) के देश जैसे आइसलैंड और नॉर्वे के लिए भी मान्य होगा। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 2.10% गिर कर 267.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 21 सितंबर 2023)