बजाज ऑटो पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउस बुलिश

दोपहिया वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हो गई हैं। जेपी मॉर्गन ने बजाज ऑटो पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है।

साथ ही लक्ष्य 6100 रुपये से बढ़ाकर 6400 रुपये कर दिया है। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य में बढ़ोतरी की है। मॉर्गन स्टैनली ने लक्ष्य 5449 रुपये से बढ़ाकर 6229 रुपये किया है। ब्रोकरेज हाउसेज ने लक्ष्य बढ़ाने के कई तर्क दिए हैं। त्योहारी सीजन के दौरान 125 CC (सीसी) प्लस की बाइक्स में सालाना आधार पर 50% की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं इस दौरान कंपनी की कुल वृद्धि में 20% की बढ़त देखने को मिली। कंपनी की "TRIUMPH" की बिक्री अनुमान से बेहतर रही। कंपनी का फोकस अब उत्पादन और डिस्ट्रीब्यूशन पर फोकस बढ़ा रही है। कंपनी के चेतक EV की भी मजबूत मांग रहने की उम्मीद है। कंपनी अगले महीने नया मॉडल लॉन्च करने वाली है। जहां तक तिपहिया वाहनों की बिक्री का सवाल है तो कंपनी के पास 80% से ज्यादा का मार्केट शेयर है। वहीं एक्सपोर्ट्स मार्केट में भी अब सुधार देखने को मिल रही है। बजाज ऑटो का शेयर 3.14% चढ़ कर 5932 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 23 नवंबर 2023)