मारुति सुजुकी जनवरी 2024 से बढ़ाएगी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतें

ऑटोमोबाइल की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में बढ़ाने का ऐलान किया है।

 कंपनी जनवरी 2024 से गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कीमतें बढ़ाने की वजह महंगाई के कारण लागत पर दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं कमोडिटी कीमतों में बढ़ोतरी भी एक बड़ी वजह है।
इसके अलावा दूसरी कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, मर्सिडीज बेंज और ऑडी भी जनवरी से कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही हैं। मारुति सुजुकी कई रेंज की गाड़ियों की बिक्री करती है जिसमें अल्टो जैसे एंट्री लेवल से लेकर मल्टी यूटिलिटी व्हीकल जैसे इनविक्टो भी शामिल है। इन गाड़ियों की कीमत 3.54 लाख रुपये से लेकर 28.42 लाख रुपये (एक्सशोरुम) तक है। कंपनी के मुताबिक गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल के आधार पर होगी। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया ने अप्रैल में भी गाड़ियों की कीमतों में 0.8% की बढ़ोतरी की थी। कंपनी के मुताबिक कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। अभी तक कंपनी की ओर से कीमतें कितनी बढ़ाई जाए, इस पर फैसला नहीं हुआ है। कंपनी ने पहले ही एक्सचेंज को जनवरी 2024 से पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी दी थी।

(शेयर मंथन, 27 नवंबर, 2023)