सब्सिडियरी के क्षमता विस्तार पर निवेश को टाटा कॉफी बोर्ड से मंजूरी

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कॉफी के बोर्ड ने क्षमता विस्तार पर निवेश को मंजूरी दी है। बोर्ड ने यह मंजूरी सब्सिडियरी कंपनी के क्षमता विस्तार के लिए दी है।

 कंपनी क्षमता विस्तार पर करीब 450 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह क्षमता विस्तार कंपनी के वियतनाम सब्सिडियरी में किया जाएगा। क्षमता विस्तार के तहत 5500 टन अतिरिक्त फ्रीज ड्राइड कॉफी इकाई लगाई जाएगी। कंपनी की इस क्षमता विस्तार के जरिए फ्रीज ड्राइड कॉफी की बढ़ती मांग को पूरा करना है। कंपनी ने दो साल के अंदर क्षमता विस्तार के जरिए अतिरिक्त मांग को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। क्षमता विस्तार के लिए जरुरी रकम आंतरिक स्रोत और बैंक फाइनेंसिंग के जरिए जुटाई जाएगी। फिलहाल कंपनी के वियतनाम इकाई की क्षमता 5000 टन है। इसमें कंपनी करीब 96% क्षमता का इस्तेमाल कर रही है। क्षमता विस्तार का काम अगले दो साल के अंदर पूरा करने का लक्ष्य है। आपको बता दें कि टाटा कॉफी का दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 142.4 करोड़ रुपये से घटकर 56.7 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं कंसोलिडेटेड आय 718 करोड़ रुपये से घटकर 696 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.40% चढ़ कर 277.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2023)