जायडस लाइफसाइंसेज को यूएसएफडीए से दवा के लिए अंतिम मंजूरी

दवा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। कंपनी को यह मंजूरी इवाब्राडिन (Ivabradine) टैबलेट के लिए मिली है।

यह दवा 5 मिलीग्राम और 7.5 मिली ग्राम क्षमता में मौजूद है। इस दवा का इस्तेमाल हर्ट फेल्योर यानी दिल कौ दौरा पड़ने पर हॉस्पिटल में भर्ती होने की स्थिति होने से रोकने में मददगार है। इसके अलावा इस दवा का इस्तेमाल 6 साल और इससे ज्यादा उम्र के बच्चों में भी कार्डियोमायोपैथी के इलाज में किया जाता है। इस दवा का उत्पादन ग्रुप की मैन्युफैक्चरिंग इकाई अहमदाबाद स्थित एसईजेड (SEZ) यानी स्पेशल इकोनॉमिक जोन (विशेष आर्थिक क्षेत्र) में किया जाएगा। आपको बता दें कि जायडस लाइफसाइंसेज पहली कंपनी है जिसने इवाब्राडिन दवा के लिए पैराग्राफ-IV के तहत आवेदन देने वाली कंपनी है। कंपनी के पास इस दवा की बिक्री के लिए 180 दिनों का एक्सक्लूसिव अधिकार होगा। इस दवा का अमेरिका में सालाना कारोबार 13.65 करोड़ डॉलर है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.34% चढ़ कर 640 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।  

(शेयर मंथन, 1 दिसंबर 2023)