शेवरले सैल (Chevrolet Sail) कार भारत में लांच

जनरल मोटर्स (General Motors) ने भारतीय बाजार में शेवरले का नया वर्जन पेश किया है। 

कंपनी ने सेडान (Sedan) श्रेणी में शेवरले सैल (Chevrolet Sail) को लांच किया है। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उतारा गया है। इसमें 88पीएस पेट्रोल और 78पीएस डीजल इंजन के साथ 5 स्पी़ड मैन्यूल ट्रांसमिशन लगा है।

सुरक्षा मानकों के लिहाज से इसमें इंजन इमोबाइलाइजर, एबीबी और ईबीडी की सुविधा दी गयी है। हालाँकि इसके इंटीरियर में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है। कार में ब्लूटूथ और साथ में यूएसबी म्यूजिक सिस्टम भी है। 

इसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2013)