मरकरी (Mercury) का सस्ता टैबलेट लांच

कंप्यूटर निर्माता कंपनी कोबियन (Kobian) ने भारत में बेहद किफायती कीमत में नया टैबलेट पेश किया है।

एमटैब7 (MTAB7) नाम का यह टैबलेट 4.0 एंड्रॉयड पर आधारित है। इस टैबलेट में 800 X 480 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 7 इंच की कैपेसिटिव लाइट टचस्क्रीन है और यह 1.2 गीगाहर्टज के कॉर्टेक्स ए8 प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। इसमें 4जीबी की मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

इसमें वाई-फाई, 3जी डॉन्गल सपोर्ट और एचडीएमआई पोर्ट की सुविधा भी है साथ में इसमें 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इस टैबलेट का वजन 300 ग्राम है और तेज आवाज के लिए बड़ा बिल्ट इन स्पीकर भी मौजूद है। टैबलेट में 2300 एमएएच की बैटरी है। बाजार में यह मात्र 6,500 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।  (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2012)